कांग्रेस कोरोना मरीजों के लिए शिमला में आरंभ की एम्बुलेंस सेवा
शिमला, 2 जून। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से राज्य के होटलों को कोविड अस्पतालों में बदलने की मांग की है ताकि कोरोना संक्रमितों को बिस्तरों की कमी न हो और उनका बेहतर माहौल में इलाज किया जा सके। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि होटलों को अस्पताल में परिवर्तित करने से जहां मरीजों और उनके तीमारदारों को सुविधा होगी वहीं होटल मालिकों को मंदी के इस दौर में राहत मिलेगी और वे अपने होटलों की किस्त चुका सकेंगे। इससे सरकार द्वारा मेक शिफ्ट अस्पतालों पर किया जा रहा खर्च भी बच सकेगा।
कुलदीप सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की हर संभव सहायता कर रही है। पार्टी ने कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए अनेक अभियान चलाए हैं। इसी के तहत आज कांग्रेस मुख्यालय शिमला से कोरोना एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया। ये एंबुलेंस पार्टी मुख्यालय में जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध रहेगी।
राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में 28 एंबुलेंस कोरोना संक्रमितों की सेवा में लगा रखी है। इसके अलावा पार्टी जरूरतमंदों को राशन, मास्क, सेनेटाइजर और अन्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही है।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस मुख्यालय के दो मीटिंग हॉल को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर उपयोग करने का प्रस्ताव राज्यपाल को दिया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों हॉल में 200 के आसपास बेड लग सकते है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार करती है तो कांग्रेस यहां उन लोगों को नि:शुल्क पॉष्टिक खाने पीने की पूरी व्यवस्था भी करेगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने राज्यपाल को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इस बारे उन्होंने जिला उपायुक्त व शिमला जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी सूचित किया है।