परिस्थितियों के अनुसार होगा कर्फ्यू हटाने का फैसला : जयराम
शिमला, 26 मई। हिमाचल प्रदेश में लोगों को कोरोना कर्फ्यू से जल्द राहत मिल सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि यदि कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट का दौर जारी रहा तो प्रदेश सरकार 31 मई के बाद धीरे-धीरे और चरणबद्ध ढंग से अनलॉक की प्रक्रिया पर विचार कर सकती है। मुख्यमंत्री आज शिमला में उनसे मिलने आए हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू के कारण व्यापरी समुदाय को आ रही परेशानियों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना मामलों में आई तेजी के चलते सरकार को मजबूरन कोरोना कर्फ्यू जैसा बड़ा निर्णय लेना पड़ा ताकि प्रदेशवासियों को इस महामारी से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा और इसमें कोई राहत नहीं दी जाएगी लेकिन इसके उपरांत सरकार कोरोना कर्फ्यू हटाने पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद निर्णय लेगी।
जयराम ठाकुर ने माना कि कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इसके बावजूद प्रदेश के व्यापारी समुदाय ने सरकार का भरपूर सहयोग किया है। उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ व्यापारी समुदाय के सहयोग के लिए उसका आभार जताया।
हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने किया। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव राकेश कैलाश और अन्य पदाधिकारी राजेश महेंद्रू, महापाल सरपाल, सुरेश बजाज, कुशाल जैन, अनुज गुप्ता और अन्य शामिल थे।