हिमाचल में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस चिंतित

हिमाचल में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस चिंतित

शिमला, 7 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि सरकार की कानून व्यवस्था पर कोई पकड़ नहीं रह गई है। शिमला से जारी बयान में राठौर ने कहा कि प्रदेश में आय दिन हत्या व चोरियों की वारदात होना एक आम बात हो गई है। लोगों की सुरक्षा अब राम भरोसे ही रह गई है।

राठौर ने ऊना में एक लड़की की हत्या और कांगड़ा में एक टैक्सी ड्राईवर की हत्या, गाड़ी में जली हुई लाश मिलने पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को ऐसे मामलों पर कड़ाई से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक वारदात पिछले दिनों नालागढ़ के बद्दी में भी हुई थी जहां एक महिला की सिर कटी लाश सड़क किनारे मिली थी।

राठौर ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के उन सभी जिलों में जो पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के साथ लगते हैं उन सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्या व अन्य गंभीर अपराधों के लिए त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे अपराधियों के मन में अपराधों के प्रति डर व भय पैदा हो सके।