हिमाचल में कोरोना से सात की मौत

हिमाचल में कोरोना से सात की मौत,

लगातार तीसरे दिन 600 से अधिक नए मामले

शिमला, 9 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का लगातार कहर बरपा रहा है। आज राज्य में कोरोना ने सात और लोगों की जान ले ली। इनमें से चार मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं जबकि शिमला, सिरमौर और मंडी में एक-एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ दिया। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1090 हो गई है।

इस बीच आज लगातार तीसरे दिन राज्य में कोरोना के 600 से अधिक मामले दर्ज किए गए। अभी तक 662 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें सर्वाधिक 165 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। जबकि सोलन में 132 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा ऊना में 75, सिरमौर में 63, हमीरपुर में 57, लाहौल स्पिति में 42, मंडी में 40, शिमला में 39, बिलासपुर और कुल्लू में 16-16, चंबा में 12 तथा किन्नौर में 5 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 68173 हो गई है। इनमें से 4659 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 496 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। राज्य में अभी तक 62298 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश में आज 7984 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 2180 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1318463 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

लाहौल स्पिति में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर आवश्यक

लाहौल स्पिति जिला प्रशासन ने जिले में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिया है। जिला उपायुक्त पंकज राय ने आज केलांग में कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ये निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और अस्थायी व्यापारी जिला में पहुंच रहे हैं जिनकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है इसीलिए जिला प्रशासन ने ये निर्णय लिया है।