हिमाचल में कोरोना का कहर जारी, 53 की मौत, 4359 नए मामले

हिमाचल में कोरोना का कहर जारी, 53 की मौत, 4359 नए मामले

शिमला, 10 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। राज्य में आज 53 लोगों की कारोना से मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक 18 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं। इसके अलावा सोलन में 8, शिमला में 7 मंडी और सिरमौर में 5-5, चंबा में 4, ऊना में 3, हमीरपुर में 2 और किन्नौर व कुल्लू में 1-1 मरीज की कोरोना से जान चली गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1925 हो गई है। इनमें से सर्वाधिक 530 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। जबकि शिमला में 407, मंडी में 222, सोलन में 161, ऊना में 136, हमीरपुर में 115, कुल्लू में 103, सिरमौर में 100, चंबा में 75, बिलासपुर में 37, किन्नौर में 26 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

इस बीच प्रदेश में आज 4359 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 1543 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सिरमौर में 438, ऊना में 424, सोलन में 402, हमीरपुर में 381, बिलासपुर में 317, चंबा में 269, शिमला में 241, कुल्लू में 147, मंडी में 96,  किन्नौर में 74 और लाहौल स्पिति में 27 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा  बढ़कर 135782 हो गई है। जबकि प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 34417 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में आज 2355 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। प्रदेश में अभी तक 99400 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 10746 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 1180 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1645146 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।