शिमला, 3 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। राज्य में इस महामारी ने आज एक ही दिन में 43 लोगों की जान ले ली। इनमें सर्वाधिक 17 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। इसके अलावा हमीरपुर में 6, सोलन, शिमला और ऊना में 4-4, मंडी व सिरमौर में 3-3 और चंबा व किन्नौर 1-1 मरीज की कोरोना से मौत हो गई। मरने वालों में 30 पुरुष और 13 महिलाएं हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1599 हो गया है। इनमें से सर्वाधिक 418 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। इसके अलावा शिमला में 359, मंडी में 188, ऊना में 120, सोलन में 115, हमीरपुर में 96, कुल्लू में 95, सिरमौर में 76, चंबा में 63, बिलासपुर में 33, किन्नौर में 23 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
इस बीच प्रदेश में आज कोरोना के 2630 नए मामलों की पुष्टि हुई। इनमें से सर्वाधिक 717 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा बिलासपुर में 400, शिमला में 399, ऊना में 256, सिरमौर में 252, चंबा में 204, हमीरपुर में 132, सोलन में 108, कुल्लू में 92, किन्नौर में 27, मंडी में 24 और लाहौल स्पिति में 19 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 107121 पहुंच गया है। प्रदेश में आज कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 21788 को पहुंच गया। राज्य में आज 1526 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। प्रदेश में अभी तक 83679 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 7980 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 1504 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1539545 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
पांवटा में खुलेगा कोविड केयर सेंटर
हरियाणा और उत्तराखंड से सटे प्रदेश के सीमांत जिला सिरमौर की पवित्र नगरी पांवटा साहिब में कोविड केयर सेंटर जल्द ही काम करना शुरू कर देगा। मुख्यमंत्री द्वारा जिले में कोरोना बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने पांवटा स्थित नागरिक अस्पताल को कोरोना केयर सेंटर में तबदील करने का निर्णय लिया है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज डीसी आरके पुरूथी के साथ नागरिक अस्पताल पांवटा साहिब का दौरा किया और इसे कोविड केयर सेंटर में तबदील करने की व्यवस्थाओं को जांचा।
मंत्रिमण्डल की बैठक 5 मई को
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक 5 मई को शिमला में होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये बैठक अचानक बुलाई है। माना जा रहा है कि प्रदेश में कोरोना के लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए इस बैठक में कुछ कड़े और बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री लॉकडाउन से पहले ही इनकार कर चुके हैं। ऐसे में प्रदेश में बंदिशें और बढ़ सकती हैं। साथ ही निजी बस आप्रेटरों की हड़ताल से पैदा हालात को लेकर भी इस बैठक में फैसला हो सकता है।
सरवीण चौधरी परिवार सहित संक्रमित
हिमाचल प्रदेश की सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री पूरे परिवार सहित कोरोना संक्रमित हो गई हैं। सरवीण चौधरी ने ये जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है और कहा है कि वह घर पर ही आइसोलेट हो गई हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी एहतियात बरतने को कहा है।