हिमाचल में कल नहीं चलेंगी टैक्सियां

हिमाचल में आज नहीं चलेंगी टैक्सियां

शिमला, 21 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कल 22 मार्च को टैक्सी वाहन नहीं चलेंगे। जबकि निजी बस आप्रेटर काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ रोष जताएंगे। टैक्सी आप्रेटर कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते उन्हें हुए नुकसान के बावजूद सरकार द्वारा टैक्स माफ न करने के विरोध में कल एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश में 80 हजार से अधिक टैक्सी वाहन हैं। इनमें से अधिकांश वाहन जहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं वहीं बड़ी संख्या में टैक्सी वाहन स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में भी सेवाएं दे रहे हैं। प्रदेश में क्योंकि कोरोना काल के बाद स्कूल पूरी तरह से खुल गए हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में टैक्सी वाहन बच्चों को इन दिनों स्कूल लाने ले जाने के काम में लगे हैं। ऐसे में कल इन टैक्सी वाहनों के दिन भर हड़ताल पर रहने के चलते विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के टैक्सी आप्रेटर कल शिमला में रोड शो कर सरकार के खिलाफ रोष जताएंगे। टैक्सी आप्रेटर शिमला में प्रदेश सचिवालय तक रोड शो करेंगे। ऐसे में कल शिमला में परिवहन व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित होने का अंदेशा है। क्योंकि एक ओर जहां ये टैक्सी वाहन अपना रोजमर्रा का कार्य नहीं करेंगे वहीं इनके रोड शो के चलते शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाने का अंदेशा है। टैक्सी आप्रेटर कोरोना काल में काम धंधा न होने के चलते उन्हें हुए नुकसान की भरपाई के लिए टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने कई मौकों पर टैक्सी आप्रेटरों को राहत देने का भरोसा भी दिया लेकिन इसे हकीकत में पूरा नहीं किया है। यही कारण है कि अब इन लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताने का ऐलान कर दिया है। कल प्रस्तावित रोड शो और हड़ताल में राज्य की अधिकांश टैक्सी यूनियनें हिस्सा लेने का ऐलान किया है। हालांकि सरकार समर्थक कुछ टैक्सी यूनियनों ने खुद को इस हड़ताल से अलग भी रखा है।

इसी तरह प्रदेश के निजी बस आप्रेटर भी कल से आंदोलन पर उतर आएंगे। हालांकि निजी बस आप्रेटरों ने फिलहाल काले बिल्ले लगाकर ही विरोध जताने का निर्णय लिया है। निजी बस आप्रेटर 24 मार्च के बाद सरकार के खिलाफ एक्शन का ऐलान करेंगे।