हिमाचल में आज थमे रहे टैक्सी के पहिये

हिमाचल में आज थमे रहे टैक्सी के पहिये

शिमला, 22 मार्च। हिमाचल प्रदेश में आज टैक्सी वाहनों के पहिये थमे रहे। कोरोना काल में लॉकडाउन की अवधि का टैक्स माफ करने के मुद्दे पर राज्य के टैक्सी आप्रेटरों ने आज अपने वाहन नहीं चलाए और शिमला सहित राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर रोड शो तथा धरने प्रदर्शन कर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया। इसके चलते खासकर स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि राज्य में बड़ी संख्या में स्कूलों में बच्चों को लाने-ले जाने के लिए टैक्सियां लगी हुई हैं। आम लोगों को भी टैक्सी वाहन न चलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा।

राजधानी शिमला में टैक्सी आप्रेटरों ने संजौली बाईपास से सचिवालय होते हुए परिवहन मुख्यालय तक रोड शो निकाला और आरटीओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। इन आप्रेटरों की मांग है कि कोरोना काल की अवधि के सभी टैक्स माफ किए जाएं और इसके बाद की अवधि में भी काम धंधा न होने के चलते करों में राहत दी जाए। देवभूमि टैक्सी आप्रेटर यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि राज्य में सभी जिला मुख्यालयों और प्रदेश स्तर पर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रोड शो और धरने प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि यदि टैक्सी आप्रेटरों की मांगों पर सरकार ने सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया तो आगामी दिनों में टैक्सी आप्रेटर अनिश्चितकालीन जैसे कदम उठा सकते हैं।

बस आप्रेटरों ने लगाए काले बिल्ले

हिमाचल प्रदेश में बस आप्रेटरों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राज्य के बस आप्रेटरों ने भी कोरोना महामारी के चलते उनके काम धंधे में आई भारी गिरावट को देखते हुए करों में कमी की मांग की है। बस आप्रेटरों का कहना है कि सरकार ने उन्हें कोरोना काल खासकर लॉकडाउन की अवधि के लिए करों को माफ करने की बात कही थी लेकिन अब सरकार अपने वायदे पूरे नहीं कर रही है। इसके खिलाफ बस आप्रेटर ने आज काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध जताया।