हिमाचल में आज 35 लोगों की कोरोना से मौत, 832 नए मामले
शिमला, 17 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण में वृद्धि लगातार जारी है। राज्य में आज कोरोना के 832 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से सर्वाधिक 304 मामलों की कांगड़ा जिला में पुष्टि हुई है। इसके अलावा सिरमौर में 244, हमीरपुर में 141, शिमला में 53, ऊना में 43, बिलासपुर में 32, चंबा में 14 और किन्नौर में एक कोरोना मामले की पुष्टि हुई है। इस दौरान 3444 लोगों ने कोरोना से जंग जीती।
राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 161072 हो गई है। इनमें से 34258 मामले सक्रिय हैं, जबकि 124434 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में आज 35 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में अब तक 2346 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
इंगलैंड से ऑक्सीजन के 200 सिलिंडर
इंगलैंड से आज फिर ऑक्सीजन के 200 सिलिंडर से भरी 3 और गाड़ीयां शिमला पहुँची। इससे पहले भी इस देश से हिमाचल प्रदेश को 150 बड़े सिलिंडर पहुंच चुके हैं। कोरोना वैश्विक महामारी में लगातार विश्व भर के कई देशों से जरूरत का सामान आ रहा है। देश भर में ऑक्सीजन के लिये मारा-मारी के चलते ये बड़े सिलिंडर मिल नहीं पा रहे थे।
कनाडा देगा वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसट्रेटर
कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डी फोर्ड ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज आश्वासन दिया कि प्रांत, हिमाचल प्रदेश को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करेगा। कनाडा के ओंटारियो प्रांत के आर्थिक मामले मंत्री विक फेडेली ने भी इस अवसर पर संवाद किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रति सदभावना के लिए प्रीमियर का आभार व्यक्त किया और कहा कि कनाडा में बहुत से भारतीय रहते हैं, इसी कारण दोनों ही देश अनोखे रणनीतिक संबंध सांझा करते हैं।