हिमाचल में 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के आदेश जारी

हिमाचल में 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के आदेश जारी

शिमला, 11 मई। हिमाचल प्रदेश में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में पदोन्नत करने के आदेश जारी हो गए हैं। शिक्षा विभाग ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। शिक्षा विभाग ने ये आदेश प्रदेश मंत्रिमण्डल द्वारा इस संबंध में पांच मई को लिए गए फैसले के हवाले से जारी किए हैं।

शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेशों में राज्य के सभी उपशिक्षा निदेशकों को इन आदेशों की पालना करने को कहा गया है। आदेशों में कहा गया है कि शिक्षा उप निदेशक ये सुनिश्चत करेंगे कि 31 मई से पहले सभी विद्यार्थी 11वीं कक्षा में प्रमोट कर दिए जाएं। उप निदेशक शिक्षा को दाखिले से जुड़ी विस्तृत जानकारी शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध करवानी होगी।

आदेशों में कहा गया है कि 11वीं कक्षा में प्रमोट किए गए सभी विद्यार्थियों को हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत ऑनलाईन कक्षाएं लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। हालांकि आदेशों में ये नहीं कहा गया है कि प्रमोट किए गए इन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में दाखिले ऑनलाईन होंगे या फिर इन्हें स्कूल आकर दाखिले की आपैचारिकताएं निभानी होगी।

गौरतलब है कि प्रदेश मंत्रिमण्डल ने एक लाख 16 हजार से अधिक छात्रों को 10वीं कक्षा से 11वीं कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया था। हिमाचल में दसवीं और 12वीं बोर्ड की कक्षाएं हैं। लेकिन सीबीएसई द्वारा अपने छात्रों को पदोन्नत करने के चलते ही प्रदेश सरकार ने भी उसी तर्ज पर इन्हें प्रमोट करने का फैसला लिया।