कोरोना से हुई मृत्यु के आंकड़े को छिपाने का प्रयास कर रही सरकार
ज्ञान ठाकुर
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू को पूरी तरह विफल बताते हुए आरोप लगाया है कि वह कोरोना प्रभावित लोगों व मृत्यु के आंकड़ों को छिपाने का पूरा प्रयास सरकार कर रही है। सरकार इस महामारी से निपटने में असफल रही है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का फैलाव चिंता की बात है।
आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राठौर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते सरकार ने किसी भी वर्ग को कोई राहत नहीं दी है, उल्टे सरकार अपने टैक्स वसूली पर ज्यादा जोर दिए हुए है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी ने आम लोगों का जनजीवन मुश्किल कर दिया है।
राठौर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति कुछ को पूरी तरह बंद रखने का फरमान भाजपा की दोहरी नीति का ही परिचायक है। आधे अधूरे कोरोना कर्फ्यू से आम लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। राठौर ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई, डिपुओं में तेल व दालों के मूल्यों में बढ़ोतरी की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को लोगों की कोई चिंता नहीं है।