प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग का 14 और 17 जून को होगा टीकाकरण
शिमला, 10 जून। हिमाचल प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की तिथि निर्धारित कर दी गई है। राज्य में कोविड-19 के लिए 14 और 17 जून को इस आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज शिमला में बताया कि वैक्सिनेशन सत्र की जानकारी टीकाकरण तिथि से दो दिन पूर्व दोपहर 2:30 से तीन बजे तक कोविन पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। 14 जून को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए 12 जून और 17 जून को आयोजित होने वाल टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर 15 जून को जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि पूरे राज्य में 14 जून के लिए 266 टीकाकरण सत्र जबकि 17 जून के लिए 261 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। विशेषकर 17 जून को आयोजित होने वाला सत्र निर्धारित कोविड टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन समाप्त हाने तक जारी रहेगा।