हिमाचल प्रदेश पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख रुपये का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का अंशदान समाज के समृद्ध और परोपकारियों को इस फंड में उदारतापूर्वक अंशदान के लिए प्रेरित करेगा। इस धन राशि का उपयोग आवश्यकता के समय गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए किया जाएगा।