हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में आंधी, तूफान, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
शिमला, 11 मई। हिमाचल प्रदेश में आज से अगले तीन दिनों तक मौसम विभाग ने आंधी, तूफान, अंधड़, आसमानी बिजली गिरने और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में व्यापक बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान 11 से 13 मई के बीच राज्य के मैदानी व मध्यम इलाकों में वर्षा होगी और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का भी अनुमान है। प्रदेशवासियों को इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज आंधी का भी सामना करना पड़ सकता है।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा, बर्फबारी और ओलावृष्टि से राज्य में मौसम काफी सुहावना हो गया है। खासकर राज्य के मैदानी इलाकों में लोगों को मई की चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल रही है। जबकि शिमला सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर तापमान में आई गिरावट से लोगों को गर्म कपड़े फिर बाहर निकालने पड़े हैं।
शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र सराहन के माशनू क्षेत्र में बीती रात हुई भारी वर्षा के दौरान आसमानी बिजली गिरने से दो नेपाली श्रमिकों की मौत हो गई। इनकी पहचान रेशम और विशाल के रूप में हुई है। ये लोग माशनू गांव में शिशुपाल नामक व्यक्ति के पास काम करते थे और घटना के समय बागीचे से काम करके अपने डेरे लौट रहे थे। इस दौरान भारी वर्षा आरंभ हो गई जिस पर इन्होंने एक पेड़ के नीच शरण ली। इसी दौरान ये दोनों आसमानी बिजली की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई।