Cold wave in Himachal

शिमला, 14 दिसंबर । हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में बीते दिनों हुई व्यापक बर्फबारी के बाद यहां खून जमा देने वाली सर्दी का दौर जारी है। लाहौल स्पिति जिला मुख्यालय केलांग में आज न्यूनतम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान -20 डिग्री तक गिर गया है जिससे पानी के अधिकांश स्रोत जम गए हैं और लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक ठंड के कारण जिले में सभी सड़कें अवरुद्ध हैं तथा इन्हें साफ करने का काम जारी है।

उधर किन्नौर के कल्पा में आज न्यूनतम तापमान -3.7, मनाली में -1.6, पालमपुर में शून्य, भूंतर में 0.7 और शिमला में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम दर्ज किया गया। विभाग ने राज्य में आगामी 20 दिसंबर तक मौसम के साफ बने रहने की संभावना जताई है। विभाग ने राज्य के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर कोहरा छाने का पूर्वानुमान भी जारी किया है।