हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन की मांग

हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन की मांग

शिमला, 4 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य में तुरंत लॉकडाउन की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब लॉकडाउन के अतिरिक्त और कोई चारा नहीं बचा है। शिमला से जारी बयान में राठौर ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि तेजी से फैलते संक्रमण से लोगों में डर और भय फैलता जा रहा है। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की कोई एक समान नीति न होना भी इसका एक प्रमुख कारण है।

कुलदीप राठौर ने  देश व प्रदेश की स्थिति पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए  सरकार से बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए तुरंत ही कोई  ठोस निर्णय लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को रोकने व इसकी चेन तोड़ने का अब एकमात्र विकल्प लॉकडाउन ही रह गया है, क्योंकि हर रोज इस महामारी से प्रभावित लोगों व मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

राठौर ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री से एक भेंट के दौरान पार्टी की इस बारे बचनबद्धता दोहराई थी कि कांग्रेस बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के किसी भी ठोस निर्णय का समर्थन करेगी, पर साथ में यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गरीब लोगों व मजदूरों के साथ प्रवासी लोगों को किसी भी परेशानी से जूझना न पड़े। उनकी हर प्रकार से मदद की जानी चाहिए।

राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्यों पर जिम्मेदारी के साथ साथ इसके बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए किसी भी लॉक डाउन का अपने स्तर पर निर्णय लेने का जो अधिकार दे रखा है उससे भी कही न कही अव्यवस्था का आलम है।उन्होंने कहा कि देश मे बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए एक समान नीति बननी चाहिए जिससे सभी राज्य आपस मे बेहतर तालमेल के साथ कार्य करते हुए इस महामारी से कारगर ढंग से निपट सकें।