हरियाणा के बजरंगी भाई जान की एक और उपलब्धि

हरियाणा के बजरंगी भाई जान की एक और उपलब्धि

हजारों किलोमीटर दूर सिल्लीगुड़ी से लापता महिला को शिमला में मिलाया परिजनों से

शिमला, 18 दिसंबर । वर्ष 2017 से पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी से लापता महिला लीला तमांग चार साल बाद शिमला के नारी निकेतन में अपने परिवार से फिर से मिल पाई है। मानसिक रोगी होने के कारण लीला अचानक घर से लापता हो गई थी। हरियाणा क्राइम ब्रांच में बजरंगी भाईजान के नाम से मशहूर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने लीला को फिर से अपने बिछड़े परिवार से मिलाने का ये अद‌्भुत काम कर दिखाया है। लीला के वर्षों बाद मिल जाने से उसके परिजन भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

एएसआई राजेश कुमार के मुताबिक ये महिला चार साल पहले पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी से लापता हो गई थी और ये जैसे-तैसे शिमला पहुंच गई। मानसिक रोगी होने के चलते इसे शिमला के मशोबरा स्थित नारी सेवा सदन में रखा गया। सेवा सदन की अधीक्षक सुषमा ने बाद में हरियाणा पुलिस के स्टेट क्राइम ब्रांच से इस मामले में संपर्क साधा जिस पर ये मामला राजेश कुमार के हाथ आया। राजेश कुमार ने इस महिला की काउंसलिंग की और काउंसलिंग में उन्हें पता चला कि ये महिला सिल्लीगुड़ी की है। इस पर उन्होंने सिल्लीगुड़ी पुलिस के माध्यम से गुमशुदा इस महिला लीला के घर वालों तक पहुंचने का प्रयास किया जिसमें वह सफल रहा। घर वालों से संपर्क होने पर पता चला कि ये महिला बाघडोगरा नामक स्थान से लापता हुई थी और इसकी बाघडोगरा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रपट भी दर्ज है। इसके बाद गुमशुदा महिला लीला के परिजनों से संपर्क हुआ तथा आज इस महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इनमें लीला का बेटा कृष्णा और उनकी बहन संजना शामिल थी।