सेना भर्ती की संयुक्त परीक्षा पहली नवंबर को

ऊना, 22 अक्तूबर : सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के भर्ती निदेशक ने जानकारी दी है कि हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के कैंडिडेट्स की सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी के पद के लिए संयुक्त परीक्षा अब पहली नवंबर को अणु स्पोट्र्स स्टेडियम, हमीरपुर में होगी। उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु अपना पुराना एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य है। नए एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रात: तीन बजे से मिलना शुरू हो जाएंगे। परीक्षा के दौरान कोरोना सुरक्षा के मध्यनज़र मास्क पहनना, दो गज की दूरी, हाथों को साबुन और पानी से धोना या हैंड सैनिटाइजऱ इत्यादि सुरक्षा नियमों की पालन अनिवार्य रहेगा। सोशल मीडिया की फेक न्यूज़ पर ध्यान न दे।