मंडी, 3 जून : मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मरीजों की उम्र 23 और 26 साल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों युवक सुंदरनगर में संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे थे। उनमें कोरोना के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं। उन्हें उपचार के लिए मंडी के ढांगसीधार में बनाए गए डेडीकेटिड कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है ।
उन्होंने बताया कि ये युवक सुंदरनगर के मलोेह क्षेत्र से हैं और दो रोज पहले मलोह क्षेत्र का जो एक युवक कोरोना संक्रमित आया था, ये भी उस के साथ ही मुंबई से लौटे थे।
डॉ. चौहान ने बताया के ये कुल 8 युवक हैं जो 25 मई को मुंबई से स्पेशल ट्रेन से चले और 26 मई को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में उन्होंने टैम्पू ट्रेवल किराए पर ली और 27 मई को ये लोग सुन्दरनगर पहुंचे। इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन केन्द्र में रखा गया था, जहां ये अलग अलग रह रहे थे। पहली जून को इनमें से एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इन सभी के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से आज दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।