हिमाचल में कोरोना से चार की मौत, 418 नए मामले

हिमाचल में कोरोना से चार की मौत, 418 नए मामले

शिमला, 3 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने आज एक बार फिर चार लोगों की जान ले ली। इनमें से दो मौतें कांगड़ा जिला में हुई है जबकि ऊना व शिमला जिला में कोरोना से एक-एक मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1047 हो गई है। इनमें सर्वाधिक 273 मौत शिमला जिला में हुई है जबकि कांगड़ा में 228, मंडी में 131, कुल्लू में 86, सोलन में 74, ऊना में 61, हमीरपुर में 53, चंबा में 52, सिरमौर में 35, बिलासपुर में 26, किन्नौर में 16 और लाहौल स्पिति में 12 लोगों की अभी तक कोरोना से जान जा चुकी है।

इस बीच प्रदेश में आज कोरोना के 418 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 104 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सोलन में 84, ऊना में 58, शिमला और हमीरपुर में 40-40, मंडी में 25, चंबा में 21, कुल्लू में 13, और सिरमौर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 64838 हो गई है। इनमें से  3441 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 307 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। राज्य में अभी तक 60331 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश में आज 5758 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 1058 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1278357 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

सक्रिय होंगे सभी डेडिकेटेड कोविड सेंटर

हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने राज्य में कोरोना मामलों में तेजी से हुई वृद्धि को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में उन सभी डेडिकेटेड कोविड सेंटर को फिर से शुरू करने के आदेश दिए हैं जो कुछ समय पहले कोरोना मरीजों की संख्या में कमी के चलते बंद कर दिए गए थे। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने शिमला में कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़े मामलों को देखते हुए कोरोना रोगियों को लाने ले जाने के लिए 80 रोगी वाहन को फिर से तैनात किया गया है।