शिमला शहर पर अब पुलिस ड्रोन से रखेगी नजर
शिमला, 8 जून। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अब कानून व्यवस्था और यातायात पर आसमान से नजर रखी जाएगी। शिमला जिला पुलिस ने कानून व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात पर नजर रखने के लिए हाईटैक टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इसी के चलते जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने आज शिमला के रिज मैदान पर एक अत्याधुनिक ड्रोन का ट्रायल किया।
मोहित चावला ने इस मौके पर कहा कि उच्च तकनीक से युक्त इस ड्रोन से शहर के अलग-अलग इलाकों में कानून व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात पर नजर रखी जाएगी। यही नहीं फिलहाल इस ड्रोन से शहर में कोरोना नियमों की पालना के लिए भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से जहां पुलिस का काम आसान होगा वहीं नफरी की समस्या से भी जिला पुलिस को छुटकारा मिलेगा।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जहां जिला पुलिस एक ओर ड्रोन जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का कानून व्यवस्था, सुरक्षा और ट्रैफिक यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग लेगी वहीं पूरे जिलों में सीसी टीवी कैमरों का भी जाल बिछाया जा रहा है ताकि कोई भी आसामाजिक तत्व पुलिस की नजरों से न बच सके। उन्होंने कहा कि शिमला शहर के जहां लगभग हर क्षेत्र को सीसी टीवी से कवर किया जा रहा है वहीं जिले के सभी महत्वपूर्ण कस्बों में भी सीसी टीवी कैमरे स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस की आधुनिक तकनीक से निगरानी बढ़ने से अपराधों में कमी आई है साथ ही आपराधिक मामलों को निपटाने में भी जिला पुलिस का कार्य तेज हुआ है। यही कारण है कि शिमला जिला के आधा दर्जन पुलिस थाने देश भर के अव्वल थानों में शुमार है।