शिमला में आया एक और कोरोना पॉजेटिव केस

शिमला में आज एक पॉजिटिव केस आया है। सांगटी संस्थागत क्वांरटाइन में है। वहां से शिफ्ट किया जाएगा। दिल्ली से आया है। पॉजेटिव आने के बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दो दिन पहले ही शिमला में एक ही परिवार के 4 पॉजेटिव केस आए थे। इस तरह शिमला में ही लगातार कोरोना पॉजेटव केस बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते केसों के चलते अब लोगों को और भी सावधानी बरती की जरुरत है।