शिमला में अब मास्क न पहनने वालों की खैर नहीं

शिमला में अब मास्क न पहनने वालों की खैर नहीं

शिमला, 9 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश की राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला में अब लोगों को मास्क न पहनना और सुरक्षित दूरी का पालन नहीं करना महंगा पड़ेगा। शिमला जिला पुलिस ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को कम करने के लिए कोरोना एसओपी को कड़ाई से लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत जहां पुलिस लोगों को सुरक्षित दूरी का पाठ पढाएगी वहीं मास्क न पहनने वालों के व्यापक स्तर पर चालान किए जाएंगे। जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने शिमला में मासिक क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पुलिस कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक करेगी लेकिन इसके साथ-साथ कोरोना एसओपी को अपनाने के लिए सख्ती भी बरतेगी।

पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और थाना अध्यक्षों को जिले में लंबित आपराधिक मामलों को जल्द निपटाने के आदेश दिए। उन्होंने लंबित मामलों की संख्या 20 प्रतिशत से कम लाने के भी एसएचओ को निर्देश दिए। मोहित चावला ने नशे के खिलाफ आरंभ किए गए अभियान को और तेज करने के आदेश दिए ताकि ड्रग माफिया पर शिकंजा कसा जा सके।