कोरोना संक्रमण से बढ़ी सरकार की परेशानियां

कोरोना संक्रमण से बढ़ी सरकार की परेशानियां

शिक्षण संस्थानों को बंद करने पर जयराम सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

शिमला, 24 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण ने फिर से सरकार और जनता दोनों को फिर से चिंता में डाल दिया है। खासकर राज्य के शिक्षण संस्थानों में कोरोना मामलों में आ रही तेजी से सरकार की नींद उड़ी हुई है। ऐसे में जल्द ही जयराम सरकार शिक्षण संस्थानों को फिर से बंद करने या इनमें छात्रों की संख्या को सीमित करने का शीघ्र फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस बात के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि सरकार अगले एक-दो दिनों में शिक्षण संस्थानों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों की समीक्षा करेगी और यदि जरूरी हुआ तो इस संबंध में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया और कहा कि यदि इसकी जरूरत हुई तो लोगों को इसके लिए पहले से तैयार किया जाएगा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मानक संचालन प्रक्रिया पर अमल करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व्यवस्था के तहत लिए गए निर्णयों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रभावी पग उठा रही है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही तेजी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन 8 हजार सैंपल लेने के आदेश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय केंद्र सरकार की तरफ से इस बारे निर्देश को ध्यान में रखते हुए किया है ताकि टेस्ट करने की संख्या में बढ़ोतरी से संक्रमण का समय पर पता चल सके और उसे फैलने से रोका जा सके।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल लोक सेवा आयोग का पूरे देश में अच्छा नाम है। यहां पर पूरी पारदर्शिता के साथ काम होता रहा है और आगे भी होता रहेगा। उन्होंने कहा कि आयोग में नए अध्यक्ष एवं सदस्य ने बुधवार को शपथ ली है। उन्होंने उ मीद जताई कि नए अध्यक्ष और सदस्य जिम्मेदारी, पारदॢशता एवं निष्ठा के साथ काम करते रहेंगे।