शाहपुर में लोगों की समस्याओं का किया समाधान
धर्मशाला, 9 जून: शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने आज मंगलवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में 184 पात्र व्यक्तियों को लगभग 18 लाख 16 हजार 100 रुपये के चेक वितरित किए।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि वह शीघ्र ही हर पंचायत का दौरा करेंगीं और इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। सरकार द्वारा भी समय-समय पर लोगों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न तरह से राहत पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि अब कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकासात्मक कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान शहरी विकास मंत्री द्वारा लोगों को मास्क भी वितरित किये गए। प्राथमिक सहायक अध्यापक भी पीटीए प्रधान राजीव शर्मा के नेतृत्व में अपने नियमितीकरण करने की मांग को लेकर शहरी विकास मंत्री से मिले और अपना ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर शाहपुर के झुलाड़ गांव के लोगों ने 18 हजार रुपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में शहरी विकास मंत्री के माध्यम से भेजा।
इसके उपरान्त शहरी विकास मंत्री ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर डॉ. मुरारी लाल, तहसीलदार परमानंद रघुवंशी, प्रधान शाहपुर अरुणा देवी, जिला भाजपा का उपाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, भाजपा महासचिव सतीश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक अवस्थी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनजीत, सल्ली के प्रधान अनिल महाजन, सीडीपीओ अशोक शर्मा, तिलक शर्मा, अक्षय शर्मा, अश्वनी चौधरी, एसएचओ शाहपुर हेमराज शर्मा, राकेश मनु, अजय शर्मा राजेश, पूर्व प्रधान अश्वनी, दीपक सोनी, सुमित कुमार तथा शाहपुर विधानसभा के अलग-अलग स्थानों से आये लाभार्थी उपस्थित रहे।