विश्वविद्यालय में भर्ती मामला

विश्वविद्यालय में भर्ती मामला

एनएसयूआई ने लगाया बैक डोर से भर्तियों का आरोप

शिमला, 8 जून। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के कुलपति पर नियमों को ताक पर रखकर बैक डोर से नौकरियां बांटने का आरोप लगाया है। शिमला से जारी बयान में एनएसयूआई ने कहा कि कुलपति ने पहले करोना काल में गुपचुप तरीके से सहायक आचार्यों के पद भरने का प्रयास किया था । इसके विरुद्ध एनएसयूआई ने आवाज उठाई और उन्हें पीछे हटना पड़ा। उन्होंने कह कि हिमाचल में करोना के चलते 14 जून तक सभी शैक्षणिक संस्थान बन्द किए गए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय ने माइक्रो बायोलॉजी, इतिहास विषय में छंटनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

एनएसयूआई अध्यक्ष ने कुलपति से मांग की है कि वह बताएं की ऐसी कौन की मजबूरी आ पड़ी है कि उन्हें नियमों को ताक पर रख कर नियुक्तियां के पड़ रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए अयोग्य उम्मीदवारों को पदासीन करना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि  एनएसयूआई राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर ऐसे भ्रष्ट कुलपति को हटाने कि मांग करेगी और इन अवैध नियुक्तियों को उच्च न्यायालय में चुनौती देगी।