विकासात्मक कार्यो में तेजी लाएं अधिकारी : राजिंद्र गर्ग

विकासात्मक कार्यो में तेजी लाएं अधिकारी : राजिंद्र गर्ग

शिमला, 9 जून। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में आज खंड विकास कार्यालय के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक करके ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं से ग्रामीणों के सामाजिक व आर्थिक जीवन में विशेष बदलाव होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सबको शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं तथा बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्धारा ग्रामीण विकास को बढावा देने के लिए विधायक निधि सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से कोरोड़ों रुपये का बजट उपलब्ध करवाया गया है जिनमें संपर्क सडकों का निर्माण, सामुदायिक भवन, शौचालयों, महिला व युवक मंडल भवनों का निर्माण शामिल है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत किए जा रहे विकासात्मक कार्यो में तेजी लाकर निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत का बिना किसी भेद-भाव के प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है जिसके लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को पूरा करने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।