विकास कार्यों की घोषणाओं से जुड़े कार्यों को समयबद्ध पूरा करें अधिकारी: विपिन सिंह परमार


कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किये गये प्रबन्धों की समीक्षा की

धर्मशाला, 16 जून: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किये गये प्रबन्धों और आर्थिक गतिविधियां बहाल करने को जिला योजनाओं तथा मुख्यमंत्री द्वारा जिला के अपने प्रवास के दौरान की गई विभिन्न विकास कार्यों की घोषणाओं को समयबद्ध पूरा करने को लेकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा के मद्देनजर आज मंगलवार को धर्मशाला के डीआडीए सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न विकासात्मक कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये।
परमार ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार इस महामारी को रोकने तथा लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना संकट की इसी चुनौती को अपनी दूरदर्शिता से अवसर में बदलने का सफल प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करना अति आवश्यक है तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने में ही हम सबकी सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंनेे कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये जरूरी है कि प्रशासन और विशेषज्ञों की सलाह का पालन करें। उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोने, अपने चेहरे को न छूने और सैनिटाईजर के प्रयोग जैसी आम सावधानियों को बरतते हुए, इस संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने आयुष मंत्रालय द्वारा संक्रमण रोकने के लिए निर्देशित आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग तथा अन्य कोरोना योद्धाओं को उनके द्वारा धैर्य तथा हिम्मत से इस बीमारी से लड़ने के लिए उनके प्रयासों की तारीफ की तथा पीठ थपथपाई। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए गये मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर रखने का आश्वासन दिया।
परमार ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आरंभ किये गये प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन से जुड़े सभी पहुलओं की चर्चा एवं समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के पास खर्च नहीं हुई राशि का विभिन्न विकासात्मक कार्यों में उपयोग करने को कहा।
परमार ने बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये शेष कार्यों को पूरा करने में पेश आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को घोषणाओं से जुडे़ लंबित कार्यों के कार्यान्वयन में गति लाने के निर्देश दिये ताकि जनकल्याण की इन परियोजनाओं को शीघ्र जनता को समर्पित किया जाये।
विधानसभा अध्यक्ष ने  कहा कि सभी अधिकारी पारदर्शिता के साथ कार्यों का गुणवत्तापूर्ण रूप से समय पर निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की वर्तमान सरकार आम आदमी की सरकार है। समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना तथा कमजोर वर्गों का सामाजिक आर्थिक उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
परमार ने कहा कि बैठकों के माध्यम से जहां प्रदेश सरकार को योजना की सफलता एवं कमियों की जानकारी मिलती है वहीं अधिकारियों को भी योजना कार्यान्वयन में किये जाने वाले बदलावों का पता चलता है। उन्होंने कहा कि आमजन को प्रदेश सरकार से अनेक अपेक्षाएं हैं। प्रदेश सरकार अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग समन्वय एवं परिश्रम के माध्यम से जन अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।
बैठक में विभिन्न विभागाध्यक्षों ने संबंधित योजनाआंे के कार्यान्वयन एवं प्रगति बारे जानकारी दी। परमार ने विकास योजनाओं को लागू करने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास की सराहना की और बेहतर कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जिला प्रशासन की विभिन्न विकास गतिविधियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है, इन प्रयासांे की गति को और तेजी  दी जाएगी।
इस अवसर पर धर्मशाला विधानसभा के विधायक विशाल नैहरिया, एडीसी राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन, सहित सभी एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
000