राजीव सैजल ने आयुष घर-द्वार कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

????????????????????????????????????

शिमला, 7 जून। आयुष घर-द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण के सफल क्रियान्वयन के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. राजीव सैजल ने आज शिमला से कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।

विभिन्न जिलों के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के पश्चात सैजल ने आयुष घर-द्वार के पहले चरण की सफलता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कोविड-19 महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में आयुष विभाग के योगदान के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने आयुष विभाग के निरंतर सहयोग से लोगों को योग अपनाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि 21 जून तक प्रतिदिन विभिन्न योग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक विशाल आयोजन बनाने की परिकल्पना की गई है।

आयुष घर-द्वार के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए, सैजल ने उनसे बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग को अपने जीवन के अभिन्न हिस्से के रूप में अपनाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि यह देश का एक अनूठा कार्यक्रम है और विभाग के अधिकारियों को इसे सफल बनाने का निर्देश दिया ताकि अन्य राज्य इस कार्यक्रम को अपनाकर अपने निवासियों को लाभान्वित कर सकें।