रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रही कांग्रेस : रणधीर शर्मा

शिमला, 24 मई। हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रही है। रणधीर शर्मा ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि विपक्ष को सरकार पर आरोप लगाने का पूरा अधिकार है लेकिन आरोपों में सत्यता भी होनी चाहिए।

रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता तथ्यहीन बयानबाजी कर प्रदेश की जनता और कोरोना रोगियों में भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता स्वास्थ्य सुविधाओं में ही नहीं बल्कि डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कार्यप्रणाली पर भी उंगलियां उठा रहे हैं जिससे इन लोगों का मनोबल गिर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसा कर न केवल कोरोना योद्धाओं का मनोबल गिरा रही है बल्कि ऐसा कर अपना राजनीतिक हित भी साधना चाहती है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस इस समय अंदरूनी लड़ाई में उलझी हुई है और कांग्रेस नेता एक-दूसरे के पोस्टर फाड़ने में लगे हुए हैं। ऐसे में कुछ लोग कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई से ध्यान हटाने के लिए बेवजह सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने इसे कांग्रेस का अमानवीय दृष्टिकोणी भी करार दिया। रणधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के प्रयासों से ही प्रदेश में दूसरी लहर के बाद रिकवरी रेट 83 फीसदी तक पहुंच गया है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि महामारी के इस समय में सरकार का सहयोग करें और कांग्रेस के बहकावे में न आएं।