रक्तदान शिविर में युवा कांग्रेस नेताओं की सहभागिता
शिमला, 18 दिसंबर।
शिमला। श्यामला स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस जनहितकारी कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव आर्यन चौहान तथा प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सिंटू राणा सहित अन्य युवा कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से शिरकत की ।
इस अवसर पर दोनों युवा नेताओं ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और युवाओं से समाजहित में आगे आकर रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि यह मानवता की सच्ची सेवा भी है ।
श्यामला स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया।
आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों, स्वयंसेवकों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया ।









