मास्क नहीं पहनने पर नहीं होगा भारी भरकम जुर्माना : सीएम

मास्क नहीं पहनने पर नहीं होगा भारी भरकम जुर्माना : सीएम

शिमला, 20 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बावजूद लोगों को मास्क न लगाने पर भारी भरकम जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज विधानसभा में कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर भारी भरकम जुर्माने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में पुलिस को निर्देश देंगे और ज्यादा सख्ती न करने और लोगों को दो गज की दूरी और मास्क पहनने के लिए जागरूक करने को कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना बहुत अधिक है। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेशवासियों को स्थिति की गंभीरता समझनी चाहिए, क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल रही है। पड़ोसी राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और हिमाचल भी इससे अछूता नहीं रहा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना बंदिशों को फिर से सख्ती से लागू करने की क्यों जरूरत पड़ी, यह बात सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म ही होने वाला था, लेकिन लापरवाही ने इसे फिर से फैलने का मौका दे दिया।

इससे पूर्व, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने एक विशेष वक्तव्य के माध्यम से सदन के सभी सदस्यों और प्रदेशवासियों से अपील की कि वे कोविड उचित व्यवहार को कड़ाई से अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है, लेकिन यह आम जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी मास्क और दो गज की दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें। उन्होंने सभी विधायकों और मंत्रियों से भी अपील की कि वे लोगों को कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए कोरोना एसओपी की सख्ती से पालन करने के लिए प्रेरित करें।

इसी मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वह लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करने को प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने मास्क न पहनने वालों का पांच हजार रुपए का चालान काटने का विरोध किया और कहा कि सरकार राज्य स्तर पर मास्क न पहनने वालों के लिए न्यूनतम जुर्माना तय किया जाए।

मुख्यमंत्री का हो पांच हजार का चालान : हर्षवर्धन चौहान

कोरोना से बचाव के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के विशेष वक्तव्य के दौरान कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सदन में अधिकांश सदस्यों और खासकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मास्क न पहनने पर कड़ा एतराज जताया और कहा कि पूरे प्रदेश की तरह इस हाउस में भी मास्क न पहनने की छूट नहीं है, इसलिए सबसे पहले मास्क न पहनने पर पांच हजार रुपए के जुर्माने की मुख्यमंत्री से ही शुरूआत की जाए ताकि पूरे प्रदेश को कड़ा संदेश जाए।