मारपीट का आरोपी डॉक्टर सस्पेंड
हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रीमियर स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला में एक मरीज के साथ मारपीट करने वाले डॉक्टर को प्रदेश सरकार ने प्राथमिक जांच के बाद नौकरी से सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कड़े रूख के बाद डॉक्टर को सोमवार देर शाम नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया। आरोपी डॉक्टर राघव का सस्पेंशन के दौरान मुख्यालय स्वास्थ्य निदेशालय तय किया गया है। मामले की आगामी जांच भी जारी है। इस बीच डॉक्टर की मारपीट का शिकार हुए मरीज के परिजनों और आम लोगों ने शनिवार देर रात तक अस्पताल में भारी हंगामा किया और इस दौरान तोड़फोड़ भी हुई। जिला प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल में तैनात किए हैं।











