सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होंगे 450 से अधिक पुलिस व होमगार्ड के जवान
शिमला, 6 अप्रैल। माता चिंतपूर्णी चैत्र नवरात्र मेला इस वर्ष 13 से 21 अप्रैल तक आयोजित होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा आज मेले के आयोजन के लिए चिंतपूर्णी सदन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि एसडीएम अंब मेला अधिकारी होंगे, जबकि डीएसपी अंब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को चार सैक्टर में बांटा जाएगा तथा इनमें 450 से अधिक पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे। मेले के दौरान मंदिर प्रातः 5 बजे से रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए श्रद्धालुओं की स्पैशल बसों को भरवाईं में ही रोक दिया जाएगा, जबकि नियमित रूट की बसों को चिंतपूर्णी बस स्टैंड तक आने दिया जाएगा। साथ ही मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एडीसी ने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले नारियल के अतिरिक्त ढोल नगाड़े, लाउडस्पीकर व चिमटा इत्यादि बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेले के दौरान लंगर व भंडारे लगाने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। कोविड वायरस की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा प्रसाद चढ़ाने संबंधी एसओपी जल्द ही जारी की जाएगी।
तीन जगहों पर मिलेगी दर्शन पर्ची
श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर्ची अनिवार्य होगी तथा यह पर्ची तीन स्थानों से प्राप्त की जा सकेगी। दर्शन पर्ची एडीबी भवन, चिंतपूर्णी बस स्टैंड पार्किंग तथा शंभू बैरियर से प्राप्त की जा सकेगी। छोटे वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था भरवाईं तथा एडीबी भवन में की जाएगी, जबकि भारी वाहनों के लिए भी भरवाईं में ही प्रबंध किया जाएगा।