भड़ोलियां कलां में महिला मंडल भवन का सतपाल सत्ती ने किया शिलान्यास

भड़ोलियां कलां में महिला मंडल भवन का सतपाल सत्ती ने किया शिलान्यास

शिमला, 30 मई। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज भड़ोलियां कलां में 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाले महिला मंडल भवन का विधिवत भूमि पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। इससे पूर्व उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना में आशा कार्यकर्ताओं को विकास खंड ऊना की पांच पंचायतों के लिए 38 होम आइसोलेशन किट्स भी वितरित कीं।

इस मौके पर सतपाल सत्ती ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में प्रदेश सरकार का केवल एक ही ध्येय है कि प्रदेशवासियों का कोरोना संक्रमण से बचाव भी करना है और विकास कार्यों की गति भी बनाए रखनी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए आशा कार्यकर्ताओं और महिला मंडलों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि वे लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है कि कोविड के विरुद्ध किए जा रहे प्रयासों में सरकार व प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और मास्क व सेनिटाइजर के प्रयोग सहित अन्य मानकों को ईमानदारी से पालना सुनिश्चित करें।