तीन साल के कार्यकाल पर कांग्रेस ने घेरी जयराम सरकार
शिमला, 25 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार 27 दिसंबर को सत्ता में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। कोरोना महामारी के बीच सरकार जश्न मनाने की तैयारी में है। ऐसे में विपक्ष भी सरकार को घेरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहता। इसी कड़ी में विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज प्रदेश सरकार पर शिमला में संयुक्त हमला बोला तथा जयराम ठाकुर सरकार को संवेदनहीन सरकार करार दिया। इन दोनों नेताओं ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और वित्तीय मोर्चा पर पूरी तरह विफल रही है तथा सरकार ने प्रदेश को आकंठ कर्ज के नीचे डूबो दिया है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार राज्य में कोरोना महामारी के लगातार नई ऊंचाइयां छूने और इस बीमारी के कारण सैकड़ों लोगों की मौत के बावजूद जश्न मनाने जा रही है जो सरकार की स्पष्ट संवेदनहीनता है।
अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के ये तीन साल सुशासन, विश्वास और विकास के नहीं बल्कि कुशासन, विश्वासघात और बरबादी वाले रहे है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के पास तीन साल के कार्यकाल की गिनाने के लिए तीन उपलब्धियां तक नहीं है, ऐेसे में सरकार किसका जश्न मना रही है, यह जनता का बताया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से एक हजार के लगभग मौत हो गई। इसके साथ ही कोराना कोरोना काल में एक हजार से अधिक लोगों ने आत्महत्या कर ली।
अग्रिहोत्री ने शांता-धूमल के भी लिए नाम
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश के अब तक जो भी मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने हिमाचल के विकास को लेकर कुछ न कुछ किया। उन्होंने कि डा. यशंवत परमार को हिमाचल निर्माता कहा जाता है और वीरभद्र सिंह को आधुनिक हिमाचल का निर्माता। इसी तरह ठाकुर रामलाल, शांता कुमार और प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने भी प्रदेश के विकास को लेकर काम किया लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ये 3 साल कुशासन, विश्वासघात और बरबादी वाले रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता से बाहर जाने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव की लड़ाई शुरु हो चुकी है।
आजाद भारत में पैदल चलने वालों के काटे चालान
अग्रिहोत्री ने कहा कि आजाद भारत में यह पहली बार हुआ है कि पैदल चलने वालों के भी चालान काटे जा रहे है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार कहती है कि मास्क न पहनने पर एक हजार का चालान होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पैदल चलने वालों के चालान काट कर ही 3 करोड़ रुपए जुटा लिए।
27 दिसबर को काला दिवस मनाएगी कांग्रेस : राठौर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस 27 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाएगी। इसके तहत जिला से लेकर ब्लॉक स्तर पर काले मास्क और काले झंडे के साथ प्रर्दशन किए जाएंगे। इसके साथ ही 28 दिसंबर को कोरोना के चलते मौत का शिकार हुए लोगों, मौत का शिकार हुए कोरोना योद्धाओं और दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति को लेकर शाम 5 बजे प्रदेश में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोराना काल में बस किराया बढ़ाना, पी.डी.एस. प्रणाली को धवस्त करना, दाल, तेल, चीनी, नमक, पैट्रोल-डीजल, बिजली, पानी, सीमेंट, गाडियों की रजिस्ट्रेशन को मंहगा करना सरकार की उपलब्धियां रही है।