भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कोरोना का लगवाया टीका

शिमला, 27 मार्च। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में कोविड वैक्सीन की प्रथम टीक लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कोरोना हिमाचल प्रदेश में भी सक्रिय है और यह एक गंभीर विषय है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ने के लिए प्रयासरत हैं और समय-समय पर उचित निर्णय ले रही है। सरकार ने स्कूल बंद करना, मेले पर रोक, सामाजिक कार्यक्रमों पर पचास प्रतिशत उपस्थिति जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

उन्होंने कहा कि अभी तक हिमाचल में डेड लाख से ज़्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है और अब तो पहली अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगो को वैक्सीन लग सकती है । उन्होंने जनता से आग्रह किया कि बढ़ चढ़ कर इस टीकाकरण अभियान ने भाग ले, वेक्सीन के कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमें सारे एहतियात बरतने हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निगम चुनावों में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता अटूट मेहनत कर रहे हैं और भाजपा चारों नगर निगम में भगवा लहराएगी। आने वाले समय मे फतेहपुर उप चुनाव और मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भी भाजपा जीत दर्ज करेगी।