हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र कल से
शिमला, 25 फरवरी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल से आरंभ हो रहा है। 26 फरवरी से आरंभ हो रहा बजट सत्र 20 मार्च तक चलेगा और इस दौरान सत्र की कुल 17 बैठकें होंगी। बजट सत्र पर भी पिछले सत्रों की भांति कोरोना की छाया लगातार जारी रहेगी। यही कारण है कि जहां बजट सत्र के दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विधानसभा सचिवालय ने सत्र में ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या 1200 से घटाकर 400 कर दी है वहीं पिछले सत्रों की भांति बजट सत्र में भी दर्शकों के आने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि बजट सत्र कल राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आरंभ होगा और 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्य के 2021-22 का बजट पेश करेंगे। सत्र के दौरान 5 और 19 मार्च को प्राइवेट मेंम्बर डे के रूप में आरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में बजट सत्र आयोजित करना एक चुनौती है। ऐसे में बिना थर्मल स्केनिंग के किसी भी व्यक्ति को विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सदन और विधानसभा सचिवालय को हर रोज दो बार सेनेटाइज किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक सदस्यों की ओर से 650 तारांकित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। इनमें से 426 प्रश्न ऑनलाईन जबकि 226 प्रश्न ऑफलाईन आए हैं। इसके अलावा 230 अतारांकित प्रश्न भी प्राप्त हुए हैं इनमें से 117 ऑनलाईन जबकि 113 ऑफलाईन प्राप्त हुए हैं। इन प्रश्नों में अधिकांश बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सड़कों की स्थिति, शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मचारियों की कमी, पर्यटन, ड्रग माफिया का बढ़ता जाल, अपराध, परिवहन प्रणाली और सौर ऊर्जा को लेकर ज्यादा सवाल पूछे गए हैं। नियम 101 के तहत चार जबकि नियम 130 के तहत दो नोटिस विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं।
रचनात्मक सहयोग की अपील
विधानसभा अध्यक्ष न कहा कि आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उन्होंने सभी दलों से बजट सत्र के दौरान रचनात्मक सहयोग की अपील की है। विपिन परमार ने कहा कि सत्र के दौरान सभी सदस्यों को अपनी-अपनी बातें रखने का पूरा मौका दिया जाएगा। उन्होंने सदस्यों से जनहित के मुद्दे उठाने की भी अपील की। इस बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचेतक नरेंद्र ब्रागटा और माकपा के एक मात्र विधायक राकेश सिंघा ने हिस्सा लिया।