आपसी विवाद में पड़ोसी की हत्या,
शिमला, 28 दिसम्बर । शिमला के ठियोग उपमंडल में बाप-बेटों ने अपने ही पड़ोसी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह निर्माण कार्य को लेकर पनपा विवाद बताया जा रहा है। घटना राईघाट क्षेत्र की है। ठियोग पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बाप और दो उसके बेटों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राईघाट के वार्ड नम्बर-7 में रहने वाले 58 वर्षीय श्याम शर्मा की पड़ोसी राजेश खाची एवं उसके बेटों रोहन व रमन ने हत्या की है। श्याम शर्मा और राजेश खाची का मकान आसपास है। रविवार शाम को श्याम शर्मा के मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर पड़ोसी राजेश के साथ उसका विवाद हो गया। इस दौरान राजेश और उसके बेटों रमन व रोहन ने श्याम शर्मा पर हमला कर दिया। इससे उसे गंभीर चोटें आई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में श्याम शर्मा की मौत हो गई।
जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने सोमवार को बताया कि राईघाट के रहने वाले श्याम शर्मा का झगड़ा अपने पड़ोसी के साथ हुआ था। इस दौरान पड़ोसी बाप और उसके दो बेटों ने कथित तौर पर तेजधार हथियार से हमला किया तथा श्याम की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक श्याम शर्मा की पत्नी की शिकायत के आधार पर ठियोग पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आईपीसी की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।