प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड के टीकाकरण के विश्व के सबसे बडे अभियान की शुरूआत आज करेंगे। कोविड टीकाकरण का यह अभियान देश के हर हिस्से में शुरू किया जा रहा है। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एकसाथ तीन हजार छह स्थानों पर टीकाकरण की शुरूआत होगी। पहले दिन हर टीकाकरण केंद्र पर लगभग सौ लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा।