प्रदेश के बाहर से जोगिन्दर नगर उपमंडल में आ रहे लोग सही जानकारी साझा करें-एसडीएम
जोगिन्दर नगर 16 जून: एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने कहा कि उप मंडल में प्रदेश के बाहर से आ रहे लोग अपने स्वास्थ्य व अन्य जानकारी को लेकर स्थानीय प्रशासन को सही व सटीक जानकारी प्रदान करें। उन्होने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते ऐसा न करके वे न केवल स्वयं व अपने परिवार को खतरे में डाल रहें बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी संक्रमण का खतरा पैदा कर रहे हैं। एसडीएम आज मीडिया कर्मियों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
उन्होने कहा कि पिछले दिन जोगिन्दर नगर में ऐसे ही संस्थागत क्वारंटीन में पहुंचे दो परिवारों ने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी को स्थानीय प्रशासन से छिपाया है। इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने नियमानुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश के बाहर से आ रहे लोगों द्वारा इस तरह गैर जिम्मेदाराना तरीके से जानकारी को छिपाना गलत है। साथ ही उपमंडल में पहुंच रहे अन्य सभी लोगों से भी अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी को न छिपाएं तथा यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है तो उसके लिए प्रदेश सरकार ने व्यापक प्रबंध किये हैं।
अमित मैहरा ने कहा कि प्रदेश से बाहर से जोगिन्दर नगर उप मंडल में आ रहे लोगों को संस्थागत क्वारंटीन सुविधा उपलब्ध करवाने की स्थानीय प्रशासन द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके अतिरिक्त सरकार की गाईडलाइंस के तहत ऐसे मामलों जिनमें 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग जिन्हे स्वास्थ्य संबंधित कोई गंभीर समस्या है, ऐसे बच्चे जिनकी आयु 10 वर्ष से कम आयु के हैं या फिर ऐसे परिवार जिनमें महिला गर्भवती है, अक्षम व्यक्ति हैं, ऐसे परिवारों को सख्त होम क्वारंटीन मेें रखा जा सकता है तथा ऐसे लोगों की बार्डर मानिटरिंग की जाएगी। बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पूरी जानकारी को स्थानीय प्रशासन के साथ साझा किया जा रहा है। साथ ही कहा कि ऐसे सभी लोगों के आरोग्य सेतु एप्प हो मोबाइल फोन में डाउनलोड किया जाना भी लाजिमी है।
उन्होने उप मंडल में प्रदेश के बाहर से आ रहे सभी लोगों से अपील की है कि वे अपनी सही जानकारी को स्थानीय प्रशासन के साथ साझा करें तथा किसी भी तरह की जानकारी छिपाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।