पास आवेदन के नाम पर फीस लेना गलत, होगी कार्रवाईः डीसी
ऊना (13 जून)- उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि पास आवेदन के नाम पर कुछ दुकानदार लोगों से फीस वसूल रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले जिला प्रशासन के सामने आए हैं, जिनमें पास भरवाने के नाम पर फीस वसूली जा रही है और प्रशासन इन पर कड़ी कार्रवाई करेगा।
डीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी कंप्यूटर के माध्यम से या फिर अपने स्मार्ट फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर आसानी से ई-पास के लिए कुछ दस्तावेज साथ लगाकर आवेदन कर सकता है। इसलिए सभी अपना आवेदन स्वयं करें और किसी को भी फीस या किसी भी प्रकार का शुल्क अदा न करें। ई-पास बनवाने के लिए covid19epass.hp.gov.in वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग कंप्यूटर या फोन पर ई-पास के लिए आवेदन करने में असमर्थ हैं, वह संबंधित एसडीएम या फिर उपायुक्त कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आम लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं।