नेस्ले इंडिया लिमिटेड, ऊना के कार्पोरेट मामले के प्रबन्धक हरप्रताप सिंह सिद्धू और वित्त नियंत्रक देवेश जेरथ ने प्रबन्धन की ओर से प्रदेश के लिए आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 770 ऑक्सीमीटर, 5000 एन-95 मास्क, 10 हजार सर्जिकल मास्क और 400 पीपीई किट भेंट।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए प्रबन्धन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रेरणा लेते हुए अन्य भी जन हित में इस प्रकार का योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे।