मेडिकल कॉलेज नाहन में उपायुक्त सिरमौर की मौजूदगी में कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला का हुआ शुभारम्भ
प्रथम बैच में आज जाँच हेतु लिए 22 सैम्पल्स
नाहन 10 जून – डॉ वाई एस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन में स्थापित कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारम्भ आज उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी की मौजूदगी में हुआ। शुभारम्भ के बाद 22 सैम्पल्स का प्रथम बैच प्रयोगशाला में लिया गया।
डॉ परुथी ने कॉलेज प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रयोगशाला के शुरू होने से अब कोविड-19 के सैम्पल्स की जाँच में तेजी आएगी जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान करने में आसानी होगी और इस सक्रंमण को फैलने से रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला के महत्व और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, सिरमौर ने इस प्रयोगशाला के लिए 1.18 करोड़ की राशि मुहैया करवाई थी। कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला आयुर्वेदिक अस्पताल के भूतल में स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि वक्त के साथ इस प्रयोगशाला में टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाया जायेगा और जल्द ही पूरे जिले के सैंपल की जांच इस प्रयोगशाला में संभव होगी।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन ने उपायुक्त सिरमौर को इस प्रयोगशाला के लिए किये गए उनके व्यक्तिगत प्रयासों के लिए धन्यवाद किया।