देश मे कोविड वैक्सिन की कमी और तेजी से बढ़ते संक्रमण पर कांग्रेस चिंतित

देश मे कोविड वैक्सिन की कमी और तेजी से बढ़ते संक्रमण पर कांग्रेस चिंतित

राजनीतिक महत्वकांक्षा के चलते भाजपा देश को बर्बादी के कगार पर ला कर खड़ा किया : राठौर

शिमला, 14 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने देश मे कोविड वैक्सिन की कमी और तेजी से बढ़ते इसके संक्रमण पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने आज देश में गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। देश को आत्मनिर्भर का स्वप्न दिखाने वाले प्रधानमंत्री को वैक्सिन से लेकर ऑक्सीजन व स्वास्थ्य उपकरण विदेशों से मंगवाने पड़ रहे हैं। देश आज चारों तरफ से गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है। भाजपा ने अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा के चलते देश को बर्बादी के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया।

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सम्भतः आजादी के बाद देश की ऐसी भयावह स्थिति देखने को मिल रही है जहां नदियों में भी लाशों का अंबार लगा है। आज सरकार को न तो किसानों की कोई चिंता है और न ही देश की  गिरती अर्थव्यवस्था की। किसान अपने अधिकारों के लिए पिछले सात महीनों से सड़कों पर बैठा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से उन्हें बहलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि देश मे एकतरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ सरकार की जनविरोधी नीतियों ने लोगों को गुलामी की याद दिला दी है,जहां लोग सरकार का विरोध नहीं कर पाते थे।

राठौर ने कहा की प्रदेश में कोरोना की इस दूसरी लहर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। सरकार प्रभावित परिवारों की कोई भी मदद नहीं कर रही। सरकार व प्रशासन पूरी तरह संवेदनहीन हो गया है।

राठौर ने प्रदेश में वैक्सिनेशन की ढीली रफ्तार पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी लोगों का टीकाकरण जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने दूरदराज व दुर्गम क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव पर भी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए विशेष कैम्प लगाए जाने चाहिए।

राठौर ने प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सभी प्रभावित लोगों को राहत देने और उनकी आर्थिक मदद देने की गुहार भी सरकार से लगाई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस समय अपने सभी टैक्सों की वसूली स्थागित करते हुए बैकों से किसी भी प्रकार के लोन की ईएमआई को फिलहाल स्थागित रखने का आदेश देना चाहिए।