ताऊते को लेकर मौसम विभाग ने हिमाचल में जारी किया अलर्ट

ताऊते को लेकर मौसम विभाग ने हिमाचल में जारी किया अलर्ट

शिमला, 18 मई। हिमाचल प्रदेश में चक्रवाती तूफान ताऊते को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। ताऊते तूफान के साथ पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से अगले दो दिन राज्य में अंधड़ के साथ भारी बारिश होने की आशंका है। प्रदेश के उत्तराखण्ड से सटे क्षेत्रों में ताऊते तूफान का खासा असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने सिरमौर, शिमला, सोलन, कुल्लू व मंडी के ऊपरी इलाकों तथा किन्नौर और लाहौल-स्पीति में ताऊते तूफान को लेकर लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अगले 24 घण्टों यानी बुधवार को हो सकता है। गुरुवार को इसका प्रभाव कम रहने की आशंका है। इस कारण पेड़ों के उखड़ने, बिजली के तार टूटने और खंभों के गिरने के साथ-साथ संचार और कनेक्टिविटी में व्यवधान की आशंका है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश में ताऊते तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तूफान, भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के मध्य पर्वतीय इलाकों में इसका ज्यादा असर रहेगा। उत्तराखण्ड से लगते हिमाचल के इलाकों में रहने वाले लोगों को दो दिन सावधान रहने की आवश्यकता है।

मनमोहन सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड व हिमाचल में आते-आते इस तूफान का असर कम होने लगेगा, लेकिन फिर भी कई जिलों में तेज बारिश होगी। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बुधवार को नजर आ सकता है। उन्होंने कहा कि अगले 3-4 दिन राज्य भर में मौसम खराब रहेगा। 24 मई को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ होने का अनुमान है।