टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त, तीन लापता
शिमला, 21 मई। चंबा जिला के दूरदराज क्षेत्र चुराह उपमंडल के तीसा नाले में आज एक टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोग लापता हो गए। हादसे के दौरान इस वाहन में चालक सहित कुल तीन लोग सवार थे। नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण ये तीनों लोग तुरंत ही इसमें बह गए। दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर के भी दुर्घटना में परखचे उड़ गए। ये टिप्पर एक स्थानीय ठेकेदार का बताया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लापता तीनों लोगों को ढूंढने के प्रयास जारी हैं।
चमत्कारिक ढंग से बचा कार सवार
शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र रोहडू के सुंधा में आज एक कार सवार उस समय चमत्कारिक ढंग से बच गया जब अनाज से भरा एक ट्रक उसकी कार पर आ गिरा। घटना के समय टिकरी गांव का ये युवक रोहडू से चिड़गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान सुंधा के पास खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम के स्टोर से लदकर निकल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर इसकी कार पर आ गिरा और युवक इसके नीचे दब गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब कार के नजदीक जाकर उसकी स्थिति देखी तो पाया कि टनों वजन के नीचे भी युवक सुरक्षित है और लोगों से उसे बाहर निकालने की गुहार लगा रहा है। इस पर तुरंत ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने जेसीबी की मदद से 30 मिनट के भीतर ही इस युवक को ट्रक के नीचे से सुरक्षित निकाल लिया।