जिला राहत कोष में भेंट किया एक लाख रुपए का चैक
शिमला, 2 जून। शिवपुर महाल स्थित लिवगार्ड बैट्रीज प्राईवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अक्षोय कुमार राऊत ने आज जिला राहत कोष में एक लाख रुपये का चैक उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को भेंट किया। उपायुक्त ने कोरोना संकट से लड़ाई में सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग इस लड़ाई में आगे आकर जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है, जिसके लिए हम सभी के आभारी है। उन्होंने कहा कि मिलजुल कर ही इस संकट से निपटा जा सकता है।