जिला ऊना में सभी धार्मिक संस्थानों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

जिला ऊना में सभी धार्मिक संस्थानों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

शिमला, 21 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेश जारी होने के बाद अब जिला ऊना के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार आगामी आदेशों तक शनिवार व रविवार के दिन पूर्णतया बंद रहेंगे। यह आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला में सभी धार्मिक स्थलों में आगामी आदेशों तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। दैनिक कर्मकांड व पूजा इत्यादि पारंपरिक ढंग से जारी रखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त एक मई तक सभी सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालय शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे तथा अन्य दिनों में कर्मचारियों की संख्या 50 प्रतिशत रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि शनिवार व रविवार के दिन सिर्फ फल, सब्जी, दूध व डेयरी की दुकानें प्रातः 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुल सकेंगी। जिम व खेल परिसर भी शनिवार व रविवार के दिन बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार से अन्य दिनों के लिए भी समय अवधि निश्चित की गई है। फल, सब्जी, दूध व डेयरी की दुकानें प्रातः 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुल सकेंगी। जबकि बाकी दुकानें प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। दवा की दुकानों, ढाबा, होटल व रेस्त्रां के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं है।

5 से अधिक मामले आने पर सील होगा क्षेत्र

जिलाधीश ऊना ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में 5 से अधिक कोविड-19 मामले आने पर उस पूरे क्षेत्र को 14 दिन तक सील कर दिया जाएगा। वहां पर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई स्थानीय पंचायत अथवा शहरी निकाय की सहायता से एसडीएम द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए आदेश जारी किए गए हैं कि कोविड प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान और पंजाब से आने वाले सभी व्यक्ति अपने आने की सूचना वार्ड पंच या प्रधान या शहरी क्षेत्रों के वार्ड मेंबर को देंगे। ऐसे राज्यों से लौटे व्यक्ति की जब तक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती, तब तक वह आइसोलेट रहेगा। बाहरी राज्यों से आने की सूचना छुपाने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।