चट्टानें गिरने से हिन्दुस्तान तिब्बत मार्ग काशंग के पास अवरुद्ध

चट्टानें गिरने से हिन्दुस्तान तिब्बत मार्ग काशंग के पास अवरुद्ध

शिमला, 23 मई। चीन सीमा तक जाने वाला हिन्दुस्तान-तिब्बत मार्ग किन्नौर जिला में पूह के पास काशंग नाला नामक स्थान पर एक बार फिर अवरुद्ध हो गया है। जानकारी के मुताबिक पहाड़ से भारी भरकम चट्टानें खिसकने के बाद इस मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी लाईन लग गई है।

मार्ग अवरुद्ध होने से जहां पर्यटक वाहन फंस गए हैं वहीं स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पहाड़ से रह रहकर चट्टानें गिर रही हैं। भारी भरकम चट्टानें गिरने के चलते उन्हें हटाने के लिए सीमा सड़क संगठनों को विस्फोटों का सहारा लेना पड़ा रहा है। सीमा सड़क संगठन के मुताबिक चट्टानें हटाने में समय लग रहा है जिससे इस सड़क को बहाल करने में अभी कुछ और इंतजार करना होगा। सीमा सड़क संगठन के ऑफिसर कमांडिंग प्रमोद कुमार सिंह के मुताबिक बार-बार हो रहे भूस्खलन चट्टानें हटाने में बाधा आ रही है।

हिन्दुस्तान तिब्बत सड़क किन्नौर जिला में बीते दिनों हुई बेमौसमी बर्फबारी और वर्षा के बाद चट्टानें गिरने से जगह-जगह अवरुद्ध हो रही है। ऐसे में खासकर स्थानीय लोगों को हर रोज मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।